कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जाना पीड़िता का हाल ।
अस्पताल और पुलिस प्रशासन ने पीड़िता से नहीं मिलने दिया ।
प्रशासन के द्वारा ही अजय कुमार लल्लू को पता चला उन्नाव पीड़िता का हाल ।
अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी सरकार को बनाया निशाना ।
योगी सरकार से कहा वापस जाए गोरखपुर , गोरखपुर कर रहा है योगी जी का इंतजार ।
कल योगी जी ने कानून व्यवस्था को लेकर की थी बड़ी बड़ी बातें ।
आज फिर वही कानून व्यवस्था दिखी चरमराई ।
..............................................
अपडेट
उन्नाव कांड में पीड़िता को जिंदा जलाने के मामला ।
उन्नाव कांड में पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी ।
पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में पांच आरोपियों के नाम बताए ।
पांचों आरोपियों ने मिलकर पीड़िता को मारा पीटा चाकू मारा और जिंदा जलाया ये आरोप ।
पुलिस ने दर्ज मुकदमे में सिर्फ शुभम और शिवम त्रिवेदी को किया नामजद।
पीड़िता के बयान के बाद पुलिस की एफआईआर को लेकर कई सवाल हुए खड़े।
[5:28 PM, 12/5/2019] Sayed Muzammil Suraj Keshari Mzn: मेरठ हापुड़ रोड तिरंगे गेट के पास नगर निगम की ट्रेक्टर ट्रॉली ने स्कूटर सवार एक युवक के ऊपर चढ़ि कूड़े से भरी ट्रॉली युवक हालत गम्भीर घायल युवक का नाम सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी इस्लामाबाद थाना लिसाड़ीगेट सलाउद्दीन अपने घर से दुकान जाने के लिए निकला था इस कि दुकान उमर नगर हापुड़ रॉड मरहबा होटल के पास एम्ब्रॉडी की दुकान है सूत्रों से पता चला है सलाउद्दीन ट्रॉली के आगे अपनी स्कूटी से जा रहा था अचानक स्कूटी अंबेलन्स हो गई और सलाउद्दीन सड़क पर गिर गया पीछे से आरही नगर निगम ट्रॉली सलाउद्दीन के ऊपर चढ़ गई ट्रॉली के नीचे आय सलाउद्दीन को देख कर ट्रेक्टर चालक ने ब्रेक मार कर रुक गया आसपास के लोगो की मदत से घायल युवक हॉस्पिटल लेकर गया