मेरठ हापुड़ रोड तिरंगे गेट के पास नगर निगम की ट्रेक्टर ट्रॉली ने स्कूटर सवार एक युवक के ऊपर चढ़ि कूड़े से भरी ट्रॉली युवक हालत गम्भीर घायल युवक का नाम सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी इस्लामाबाद थाना लिसाड़ीगेट सलाउद्दीन अपने घर से दुकान जाने के लिए निकला था इस कि दुकान उमर नगर हापुड़ रॉड मरहबा होटल के पास एम्ब्रॉडी की दुकान है सूत्रों से पता चला है सलाउद्दीन ट्रॉली के आगे अपनी स्कूटी से जा रहा था अचानक स्कूटी अंबेलन्स हो गई और सलाउद्दीन सड़क पर गिर गया पीछे से आरही नगर निगम ट्रॉली सलाउद्दीन के ऊपर चढ़ गई ट्रॉली के नीचे आय सलाउद्दीन को देख कर ट्रेक्टर चालक ने ब्रेक मार कर रुक गया आसपास के लोगो की मदत से घायल युवक हॉस्पिटल लेकर गया
<no title>