नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत की राजधानी दिल्ली में इन दिनों वातावरण अच्छा नहीं है। दिवाली के बाद यहां की हवा दूषित है और सांस लेने में लोगों के काफी परेशानी हो रही है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दिल्ली में ही खेलना है। राजधानी के वातावरण को लेकर मैच के आयोजन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस मामले में बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने बयान दिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कोच रसेल डोमिंगो ने दिल्ली में टी20 मैच खेलने के बारे में अहम बयान दिया है। इस वक्त बांग्लादेश की टीम दिल्ली में खेला जाने वाले सीरीज के पहले टी20 मुकाबले की प्रैक्टिस कर रही है। डोमिंगो ने कहा कि कोई मर नहीं रहा है क्योंकि प्रदूषण की समस्या हमारे देश में भी है। उनका कहना था कि दिल्ली में दूषित हवा में आना उनके लिए कोई बड़ा मामला नहीं था क्योंकि दुनिया के कई देशों में यह समस्या